उदास खिलौना
१.
खिलौने नए हैं अब तक
हुए पुराने नहीं है
पर धूल जमी हुई है
ना कारों के पहिए टूटे हैं
ना रेल के डिब्बे छूटे हैं
ना गुड़िया का एक हाथ
ना ही एक पैर कहीं गुम है
ना उसके सिर के बाल उड़े
ना गुड़िया की कटिंग हुई है
भाई ने भी उस पर पेन से
अपनी कलाकारी ना दिखाई है
बहन भाई से ना रुठ पाई है
न व्याह हुआ है उस गुड़िया का...गुड्डे से
ना लहंगे में गोटे लग पाए हैं
ना लड़ाई हुई है समधी समधन में।।
एक वह खिलौना
मासूम किसी
हाथ का बन खिलौना
टूट फूट गई अंतस तक
खिलौने फिर हो जाते रीसायकल
पर वह ना जुड़ सकी न बन सकी दोबारा
बनकर रह गई उदास खिलौना।
शैलजा
Miss Lipsa
01-Sep-2021 09:24 PM
Waah
Reply
Shailja Gupta
09-Sep-2021 10:28 PM
Thanks 😊
Reply